IND Vs SL LIVE: रोहित शर्मा शतक के करीब पहुंचे, श्रेयस अय्यर हैं साथ में क्रीज पर

0
643

पहले वनडे में श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच करो या मरो का मुकाबला बन चुका है.

 

IND Vs SL LIVE: रोहित शर्मा शतक के करीब पहुंचे, श्रेयस अय्यर हैं साथ में क्रीज पर

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. धर्मशाला के वनडे में सात विकेट से जीती थी श्रीलंका टीम
  2. परेरा की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है
  3. श्रीलंका टीम आज जीती तो सीरीज पर जमा लेगी कब्‍जा

मोहाली: पहले वनडे में श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच करो या मरो का मुकाबला बन चुका है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करने के इरादे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैदान में उतरी है .पहले वनडे में भारत को श्रीलंका ने सात विकेट से हराया था. भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था. इस मैच में धोनी ने 65 रनों की पारी खेली थी. दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के कप्‍तान थिसारा परेरा ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. 33 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर एक विकेट खोकर 191 रन है. शिखर धवन (68) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं.  रोहित शर्मा 81 और श्रेयस अय्यर 38  रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

पारी का पहला ओवर हरफनमौला एंजेलो मैथ्‍यूज ने फेंका जो मेडन रहा. सुरंगा लकमल की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर टीम का खाता खोला. ओवर में छह रन बने. पारी के चौथे ओवर में रोहित ने भी लकमल को चौका लगाया. पारी के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने फिर चौका लगाया. पांच ओवर के बाद टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 20 रन था.आठ ओवर पूरे होने के बाद कप्‍तान थिसारा परेरा खुद को एक छोर से और नुवान प्रदीप को दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए लाए. 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 33 रन था.

पारी का 11 वां ओवर भारत के लिहाज से अच्‍छा रहा. परेरा के इस ओवर में 12 रन बने जिसमें शिखर के दो चौके शामिल थे.पारी का 11 वां ओवर भारत के लिहाज से अच्‍छा रहा. परेरा के इस ओवर में 12 रन बने जिसमें शिखर के दो चौके शामिल थे. पारी के 15वें ओवर में धवन ने 23वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. 10 से 15 ओवर के बीच भारतीय बल्‍लेबाजों, खासकर धवन ने तेज बैटिंग की. इस दौरान टीम के खाते में 42 रन आए. 15 ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 75 रन था. दोनों बल्‍लेबाजों ने जल्‍द ही शतकीय साझेदारी पूरी की. भारतीय टीम का पहला विकेट धवन (68 रन, 67 गेंद, नौ चौके) के रूप में ही गिरा, जिन्‍हें सचित पथिराना ने तिरिमाने से कैच कराया. रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद रोहित ने अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया, उन्‍होंने इस दौरान 65 गेंदों पर पांच चौके जमाए. रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर स्‍कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया.25 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर एक विकेट पर 133 रन और 30 ओवर के बाद 170 रन था.

यह भी पढें::’यह बड़ा धमाका’ कर रहा महेंद्र सिंह धोनी के शतक का इंतजार!

मैच में हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं. उन्‍हें कुलदीप यादव की जगह प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे. 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे. उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here